गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

गुजरात हाइकोर्ट में न्यायमूर्तिओं पर फेंके गए जूत्ते

गुजरात हाइकोर्ट में कल दो अलग घटनाओं में दो जज पर चप्पल फेंके गए. करीब 12 बजे जस्टिस एम. डी. शाह  की तरफ रामाजी जोइताजी ठाकोर ने चप्पल फेंका. रामाजी के पिता ने हाइकोर्ट में एक अर्जी की थी. वह अर्जी रद हो गई थी. मगर रामाजी को अंग्रेजी नहीं आती थी, इस लिए उसे अर्जी रद होने के बारे में पता नहीं था. कल जब अर्जी का गुजराती अनुवाद उसके हाथ में आया, तब उसने गुस्से में आकर जज पर चप्पल फेंका.

दूसरी घटना में भायावदर के भवानीदास चाय का स्टोल चलाते थे, कोर्पोरेशन के कर्मी उसका स्टोल उठाके ले गए थे. भवानीदास ने लॉअर कोर्ट में केस किया था और वह जीत भी गया था, फिर भी उसे कोर्पोरेशन स्टोल चलाने नहीं देती थी. भवानीदास ने सन 2003 में हाइकोर्ट में अपील की थी. आठ साल तक कोइ फैंसला न आने की वजह से गुस्से में आकर भवानीदास ने जस्टिस झवेरी को जूत्ता मारा. हालांकी इन दोनों घटनाओं में कीसी को कुछ चोट पहुंची नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें