दलित सेना राजस्थान की आड में संघ परिवार रच रहा है साजिश |
दलित सेना राजस्थान
के नाम से फेसबुक पर एक एकाउन्ट है. वैसे उनकी प्रोफाइल खुद को नोन-पोलिटिकल बताती
है और धार्मिक विचार बौद्ध बताती है. उसका प्रदेश सचिव नेमीचंद्र मट्टु है. इस
एकाउन्ट की टाइमलाइन पर जो पोस्टिंग हो रही है, उस पर जरा गौर करे. कोई मानसिंघ
पवार मनु सींघवी की पोर्न सीडी लेकर आया है, और लिखता है,
"एस. आई. टी. ने डी मोदी जी को क्लीन चिट !!
इधर सेकुलर कुत्तो और कांग्रेसियों की मर गई माँ !!
अब ये कुत्ते न्यूज़ पोइंटो, प्राइम टाईमो, ब्रेकिंग नयूजो पर
इकठ्ठे हो कर मातम मनाने वाले हे !!
इनका ताउजी बेदाग़ निकला !!"
दूसरी पोस्टिंग चाणक्य का अखंड भारत के नाम है, और उसमें हिन्दु सनातनी देवी देवताओं की दूर्दशा का चित्रण है.
तीसरी पोस्टिंग भरतकुमार राजपुरोहित की है, जिसका नाम है हिन्दु योद्धा भर्ती अभियान.
इन चीजों को देखकर साफ साफ लगता है की संघ परिवार का मुखौटा हे दलित सेना
राजस्थान, जिसमें ज्यादातर नोन-दलित है.
हम इन लोगों से इतना ही कहते है कि कांग्रेसियों को जी भरके गाली दो. हमें कोई
एतराज नहीं. मगर बीजेपी और नरेन्द्र मोदी दलितों के मसीहा नहीं है. नरेन्द्र मोदी
तुम्हारा बाप हो सकता है. हमारा नहीं.
हम सभी दलित बुद्धिजीवियों से अनुरोध करते हैं, इस राजस्थान दलित सेना से कतई ना जूडे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें