सोमवार, 2 अप्रैल 2012

ऐसे हिन्दु राष्ट्र को लोग गलती से गुजरात कहते है




हिन्दु राष्ट्र एक ऐसा राष्ट्र है,
जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचारक मुख्यमंत्री होता है,
जिसमें खुन का बदला खुन होता है, कानून और व्यवस्था का नीलाम होता है, एक जगह किसी की कत्ल होती है तो, दूसरी जगह बैर लेने के लिए निर्दोष लोग मारे जाते है,
जिसमें गांवों में बसते दलितों पर अत्याचार होते रहेते हैं, प्रशासन उत्सवो में गुलतान रहेता है और शहर के दलित टीवी पर क्रिकेट मेच देखने में व्यस्त रहते हैं,
जिसमें बीटी कोटन के खेतों मे नाबालिग आदिवासी बच्चों तथा बच्चियों का शोषण होता है और राज्य सरकार उसकी जांच करने आते राष्ट्रीय बाल आयोग की खिल्ली उड़ाती है,
जिसमें राज्य के महिला मंत्री वाल्मीकि समुदाय के बुज़ुर्गों के पांव धोने का दंभ करती है, मगर उनके आर्थिक उत्थान के कोई कदम नहीं लिए जाते,
जिसमें मुख्यमंत्री के विरोधियों को देशद्रोही की उपाधि दी जाती है,
जिसमें क्रान्ति की कविता लिखनेवाले कवि सरकारी इनाम के लिए तडपते हैं और जिसकी जैसी किंमत उसी प्रकार सबका मुंह बंध किया जाता है,
जिसमें बमनवाद का विरोध करनेवाले लोग भी मुख्यमंत्री शुद्र जाति के है, ऐसा कहकर उसका बखान करते हैं,
ऐसे हिन्दु राष्ट्र को लोग गलती से गुजरात कहते है.



1 टिप्पणी:

  1. आप जेसे लोग इस हिन्दुस्थान मै पाप हो काश तुम भि गोधरा कान्ड मै मर गये होते बेव्कुफ जिन कार सेव्को को जिन्दा जलाया वो क्या अतन्वादि थे

    जवाब देंहटाएं