|
हिन्दुत्व का नाला, जहां तीन युवा वाल्मीकियों की मौत हूई |
|
|
|
|
|
फेंकु सरकार का परिपत्र |
गुजरात के उंझा शहर में तीन
वाल्मीकि भाई ड्रेनेज लाइन की सफाई करने गये और सांस रुंधने से उनकी मौत हो गई. गुजरात
सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारीता विभाग ने ता. 26 मार्च, 2013 को निकाले
परिपत्र मॆं घोषित किया है कि अब पूरे गुजरात राज्य में कहीं भी मेन्युअल
स्केवेन्जर्स दिखाई नहीं देते. (राज्य मां कोइपण जग्याए मेन्युअल स्केवेन्जर्स
जणायेल नथी). इस परिपत्र निकालने के एक साल बाद तीन सफाई कर्मियों की मौत होती है.
यह श्रीमान फेंकु का गुजरात है. यहां सरकार का हर डिपार्टमेन्ट गप मारने में एक
दूसरे से स्पर्धा करता है. तीन-तीन युवाओं की मौत से यह साबित होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें