विश्व के भूखमरी से पीडित देशो की सूचि में प्रथम पंद्रह देशो में भारत है. पाकिस्तान,
नेपाल और बांग्लादेश भी इस संदर्भ में भारत से बहेतर स्थिति में है. भारत के
विभिन्न राज्यों में मध्यप्रदेश साठ प्रतिशत कुपोषण के साथ सबसे उपर है.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस हो या बीजेपी, किसी के भी राज में कुपोषण की शर्मनाक स्थिति
में कोई फर्क नहीं पडा. मध्यप्रदेश के बाद झारखंड, बिहार, मेघालय, छत्तीसगढ और
गुजरात में कुपोषण का झंडा लहराता हुआ दिखाई देता है. यह छह राज्यों में कुपोषण
देश के औसत से भी ज्यादा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें